भटनी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के शिव बनकटा तिवारी निवासी एक पिता की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने उनकी बेटी के ससुराल पक्ष वालों के खिलाफ मारपीट तथा दहेज के लिए प्रताड़ित करने केस दर्ज किया है। आरोप है कि बलिया जनपद के उभांव थाना क्षेत्र निवासी ससुराल पक्ष वाले आए दिन उनकी बेटी के साथ मारपीट करते हैं।
श्रीराम प्रसाद ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी कि उनकी बेटी शालिनी का विवाह बलिया जनपद के विशुनपुर चैनपुर गुलौरा थाना उभांव निवासी परमानंद के साथ हुई थी। महिला के पति सहित उसके ससुराल पक्ष वाले आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे। कई बार पंचायत के बाद भी मामला सुलह न होने पर पिता ने ससुराल पक्ष वालों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है।
पुलिस ने पिता की तहरीर पर परमानंद, नित्यानंद, सत्यानंद, अमित, परमशीला, कंचन देवी, राजकली आदि के खिलाफ बीएनएस की धारा 85,115 (2 ), 352 तथा डीपी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। मामले में निरीक्षक रणधीर भदौरिया ने बताया कि पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई होगी।