महुआडीह, हिन्दुस्तान संवाद। बिजली बिल वसूली कर रहे संविदा विद्युत कर्मियों पर एक व्यक्ति गालियां देते हुए ईट पत्थर चलाने लगा। इसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। इससे विद्युत कर्मियों में हड़कंप मंच गया । विद्युत कर्मियों ने मंगलवार शाम को महुआडीह पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
बैतालपुर उपकेंद्र के सिरसिया फिडर पर तैनात संविदा विद्युत कर्मियों ने मंगलवार की शाम को पुलिस को तहरीर दिया कि महुआडीह थाना क्षेत्र के सुरचक गांव के बड़का टोला में विद्युत बिल के बड़े उपभोक्ताओं बिल जमा कराने व कनेक्शन काटने गये थे। इस दौरान रास्ते में साइकिल से घर जा रहा गांव का एक व्यक्ति भद्दी भद्दी गालियां देने लगा। विरोध करने वह विद्युत कर्मियों पर ईट पत्थर चलाने चला।
इससे विद्युत कर्मियों में हड़कंप मच गया। इस बीच सूचना पर पहुंची 112 नंबर पुलिस ने बीच बचाव किया। विद्युत कर्मियों ने महुआडीह थाने पर तहरीर देकर उक्त व्यक्ति ने खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। थाना प्रभारी नवीन चौधरी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। विद्युत कर्मियों ने तहरीर दिया है,मामले की जांच की जा रही है ।