भटनी, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के सिनेमा रोड सहित तीन मुहल्लों में बिजली की समस्या गंभीर होती जा रही है। विभागीय जिम्मेदारों की मनमानी के कारण लोगों को शासन की मंशा के अनुरुप बिजली नहीं मिल रही है। लगातार 12 दिनों से बिजली नहीं मिलने से नाराज मुहल्लेवासियों ने उपकेन्द्र पहुंचकर विभागीय जिम्मेदारों को पत्रक सौंपा। दिए गए पत्रक में लोगों ने विभागीय जिम्मेदारों के लिए लिखा है कि साहब! आस ऐसे व्यवहार कर रहे हैं जैसे हम जानवर है और किसी गुफा में रहते हैं।
नगर के नकहनी, सिनेरा रोड, सिनेमा गली, वार्ड 10 आदि की बिजली की आपूर्ति नगर स्थित पक्के पुल पर लगे ट्रान्सफार्मर से होती है। इस ट्रान्सफार्मर से जुड़े लोगों को गर्मी की शुरुआत से ही लो वोल्टेज तथा फाल्ट के कारण बिजली नहीं के बराबर मिल रही है। मुहल्ले के लोगों की माने तो विभागीय जिम्मेदार तथा जनप्रतिनिधि क्षमता वृद्धि के नाम पर लोगों को झांसा दे रहे हैं। नाराज मुहल्लेवासी सभासदपति लालबिहारी प्रजापति के साथ उपकेन्द्र पहुंचे। जहां जिम्मेदारों को पत्रक सौंपकर समस्याओं से अवगत कराया।
दिए गए पत्रक में सभासदपति ने केबल बदलने तथा 250 केवीए ट्रान्सफार्मर लगवाने की मांग रखी है। दिए गए पत्रक में नाराज सभासद सहित मुहल्लेवासियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा है कि साहब! आपका विभाग ऐसे व्यवहार कर रहा है जैसे हम सब जानवर है और किसी गुफा में रहते हैं। हस्ताक्षर करने वालों में मनोज कुमार यादव, रितेश, भोलू गुप्त, धन्नु वर्मा, आकाश वर्मा, रियाजुददीन, संदीप, चंदू, प्रकाश, आकाश, सुमित आदि के नाम शामिल हैं।
विधायक से भी की शिकायत
मंगलवार की रात एक शोक सभा में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र चौरसिया से मुहल्ले के लोगों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए नाराजगी जाहिर की। मुहल्ले के लोगों का आरोप था कि विभागीय अधिकारी शिकायत करने पर सीधा विजलेंस टीम भेजकर जांच कराने की धमकी देने लगते हैं।
मुहल्ले के लोगों ने शिकायत दर्ज करायी है। मौके का सर्वे भी किया गया है। जर्जर तार बदलने के लिए फर्म के जिम्मेदारों को सूचित किया गया है। जल्द ही नगर की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
अविनाश कुमार गौतम, अवर अभियन्ता, भटनी।