कोसीकलां थाना पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चोरों को दो बाइक सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उन्होंने अपने नाम भोलू निवासी जाव एवं नन्दकिशोर निवासी अगरयाला बताया है। पुलिस ने दोनों का जेल भेजा है। पुलिस के अनुसार थाना पुलिस राधाष्टमी के चलते नन्दगांव रोड पर बाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो युवकों की मोटरसाइकिलों की जांच की तो उन्हें चोरी की पाते हुए दोनों को पकड़ा गया।