संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी किरन श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा शहद उत्पादन कार्य में रुचि रखने वाले बेरोजगार व शहद उत्पादन कार्य में प्रशिक्षित व्यक्तियांे हेतु टूल-किट्स वितरण हेतु लाभार्थी का चयन किया जाना है। इच्छुक लाभार्थी जिनकी उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष तक हो 12 सितम्बर,2024 तक आवेदन जिला ग्रामोद्योग कार्यालय नियर मिशन अस्पताल पिपरी रोड रावर्ट्सगंज सोनभद्र में जमा करें। इस सम्बन्ध में अधिका जानकारी के लिए सी0यू0जी0 नम्बर 9580503175 पर सम्पर्क कर सकतें है।