संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र।जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा ने अवगत कराया है कि हज यात्रा वर्ष 2025 हेतु आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 अगस्त,2024 से प्रारम्भ है। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 09 सितम्बर,2024 से बढ़ाकर 23 सितम्बर,2024 कर दी गई है। इच्छुक व्यक्ति हज-2025 हेतु वेबसाइट https://www.hajcommittee.gov.in पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते है, इच्छुक आवेदक आवेदन फार्म भरने से पूर्व गाइडलाइंस व घोषणा पत्र अवश्य पढ़े। आवेदक के पास अन्र्तराष्ट्रीय पासपोर्ट जो आवेदन के अन्तिम तिथि से पूर्व का जारी हो व पासपोर्ट की वैद्यता 15 जनवरी 2026 तक हो आवेदन कर सकते है। आवेदन करने में किसी प्रकार की कठिनाई हेतु जनपद के हज ई-सुविधा केन्द्र, मदरसा दारूल उलूम कादरिया नूरिया बघाड़ू दुद्धी, सोनभद्र व हज ट्रेनर 2024 मोहम्मद तलहा के दूरभाष नम्बर-7355152821 पर सम्पर्क कर निस्तारण कर सकते है व निःशुल्क आवेदन भी करा सकते है।