रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के बरवाँ मीर छापर गांव निवासी जावेद खान 30 अगस्त की शाम अपने घर के दरवाजे पर बैठे हुए थे। इसी दौरान गांव का रहने वाला शारुफ खान अपनी बाईक को तेज गति से दरवाजे के सामने चला रहा था। बाईक पर पीछे उसके चाचा निजामुद्दीन खान बैठे हुए थे। जब तेज गति से गाड़ी चलाने से मना किया तो उक्त लोग गाड़ी को रोक कर भद्दी भद्दी गाली देने लगे। मना करने पर लात घुसों व राड से बुरी तरह मारने पीटने लगे। घर में भागा तो दोनो लोग घर में घुसकर मारने पीटने लगे। शोर सुनकर भाई तबरेज खान बीच बचाव करने आया तो उसे भी मारने पीटने लगे। मामले में पुलिस ने मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया।