रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रुद्रपुर नगर के कई स्थानों पर गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। लेकिन मेन मार्केट के जायसवाल कटरा में युवाओं द्वारा स्थापित गणपति बप्पा का प्रतिमा आकर्षण के केन्द्र में है।
रुद्रपुर नगर के मेन मार्केट, पुरानी बाजार व मच्छर हट्टा वार्ड आदि स्थानों पर गणपति बप्पा का प्रतिमा स्थापित किया गया। जिसमें मेन मार्केट में चारू जायसवाल के कटरा में स्थापित गणेश जी प्रतिमा आकर्षण का केन्द्र है। जहां नित्य भगवान का सुबह शाम को भव्य आरती और पूजन अर्चन हो रहा है।
जिसमें आयोजन समिति के पूर्व सभासद बबलू गुप्ता, नन्हे जायसवाल, समीर जायसवाल, अभिषेक गुप्ता, राजन रौनियार, अभिषेक जायसवाल, राकेश चौरसिया, रमेश चौरसिया, विरेन्द्र चौरसिया, आदित्य गुप्ता, जितेन्द्र गुप्ता, राज जायसवाल, रजन जायसवाल, ऋषि चौरसिया उपस्थित रह रहे हैं। बबलू गुप्ता ने बताया कि मंगलवार की सायं भण्डारा के साथ ही भव्य झांकी और जागरण का आयोजन किया जाएगा।