लार, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने एक महिला की तहरीर पर उसके पति समेत पांच के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। लार थाना क्षेत्र के सहियागढ़ निवासी नीतू ने लार पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी संतोष कुमार निवासी अवाया गांव थाना उभाव बलिया के साथ 2018 में हुई थी। इस समय मैं मायका सहियागढ़ में रह रही हूं।
शादी के कुछ दिनों के बाद से ही पति संतोष कुमार व उनके माता-पिता सहित अन्य परिजनों द्वारा अक्सर प्रताड़ित किया जाने लगा। उसके साथ ही कई बार मारपीट कर घर से बाहर भी निकाल दिया गया। बीच-बीच में इसकी सूचना जब मैं अपने परिजनों को दी तो हमारे परिजन ससुराल पहुंचकर समझौता भी कराया। लेकिन हमारे ससुराल के लोग हमें प्रताड़ित करते रहे।
पुलिस ने नीतू पत्नी संतोष कुमार निवासी सहियागढ़ के तहरीर के आधार पर पति सन्तोष कुमार सहित सास, ससुर, ननद व जेठानी निवासी अवाया गांव उभाव थाना बलिया के विरुद्ध धारा 498 ए व 3/4 डीपी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।