संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
शहीद स्थल प्रबंधन ट्रस्ट करारी के संयोजन मेंसोवाए सभागार मे होगा कार्यक्रम।
सोनभद्र । शहीद स्थल प्रबंधन ट्रस्ट करारी के संयोजन में मंगलवार को शाहीद परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद की शहादत दिवस पर कचहरी स्थित सोनभद्र वार एसोसिएशन सभागार में काव्यांजलि एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। यह जानकारी ट्रस्ट के संस्थापक संयोजक एडवोकेट प्रद्युमन त्रिपाठी ने सोमवारको दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जनपद के ख्यातिल शब्द साहित्यकार एवं अमर शहीद के प्रति समर्पित राष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान कायम रखने वाले समाजसेवी बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करेंगे । इस मौके पर जहां अपनी रचनाओं से रचनाकार अमर शहीद के प्रति अपनी भावांजलि व्यक्त करेंगे वहीं कई विद्वानों को ट्रस्ट की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा। श्री त्रिपाठी एवं पत्रकार जुल्फिकार अली हैदर ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्यालय सहित आसपास के साहित्य मनिष्यों एवं राष्ट्रवाद समाज से जुड़े बुद्धिजीवियों से समय से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने कीअपील की है।