देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। देवरिया के अबूबकरनगर में देर रात मनबढ़ों ने एक व्यक्ति के दरवाजे पर चढ़ कर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान तोड़फोड़ के साथ ही फायरिंग भी की, जिससे मोहल्ले में दहशत का माहौल हो गया। पुलिस ने मामले में सात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
शहर के अबूबकरनगर दक्षिणि मोहल्ला निवासी लाल बाबू वर्मा के बेटे पतरू वर्मा व सिद्धार्थ वर्मा को पुरानी रंजिश को लेकर शनिवार की रात कुछ युवक घेर कर मारने-पीटने लगे। यही नहीं जान लेने की नियत से पतरू का गला दबाते हुए जमीन पर गिना उसके ऊपर बाइक पटक दिया। जिससे साइलेंसर गर्म होने के चलते उसका हाथ हाथ व मुंह झुलस गया। यह देख लोगों की भीड़ जुटी तो सभी हमलावर फरार हो गए। लाल बाबू वर्मा का आरोप है कि करीब एक घंटे बाद राहुल, छोटू सिंह, धर्मेंद्र सिंह, कृष उर्फ केशू, ऋषभ गुप्ता उर्फ राहुल, रजत मल्ल और आशीष पाण्डेय हाथ मे पिस्टल और कट्टा लेकर उनके दरवाजे पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। मनबढ़ करीब आधा घंटे तक आतंक का माहौल बनाए रहे। इसके चलते मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया और लोग अपने घरों में दुबक गए। आरोपी लगातार गाली देते हुए बचाने आए लोगों को भी जान से मारने की धमकी देते रहे। यह पूरी घटना मोहल्ले में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने सातों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।