संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र के आदेशानुसार आज जिला कारागार, सोनभद्र का निरीक्षण एवं राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के प्रचार-प्रसार हेतु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन शैलेन्द्र यादव, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र शैलेन्द्र यादव के साथ ही साथ जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव, जगदम्बा प्रसाद दूबे जेलर, डिप्टी जेलर, आकाश कुमार, असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, सोनभद्र एवं जय प्रकाश, असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, सोनभद्र उपस्थित रहें। निरीक्षण के दौरान बैरको में कैदियों से मुलाकात कर निःशुल्क विधिक सहायता, सजायाफ्ता बंदियों के अपील के प्रावधान के संबंध में नियमित पेशी खान-पान एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के बावत् उन्हें बताया गया। इसके अलावा पाकशाला एवं जेल अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया, जेल अस्पताल में कुल 06 बंदी भर्ती पाये गये। इसके अलावा बंदियों को राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के बारे में अवगत कराते हुए बताया गया कि प्रत्येक साल 01 सितम्बर से 07 सितम्बर के मध्य राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 1982 से बाल विकास मंत्रालय द्वारा मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगो को पोषण के महत्व और सही आहार के आदतों के प्रति जागरूक करना है तथा लोगों को इस बात के लिए प्रेरित करना है कि संतुलित आहार अपने दैनिक जीवन में स्वास्थ्य रहने के लिए अपनायें। जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि उ०प्र० शासन द्वारा जेल में निरूद्ध बंदियों के लिए संतुलित आहार पर विशेष ध्यान दिया जाता है तथा प्रत्येक बंदी को उसके शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु आवश्यक पोषक तत्व प्राप्त हो सके इसके लिए प्रत्येक दिन का अलग-अलग खाने का मीनू बनाया गया है। जिसका कठोरता पूर्वक अनुपालन किया जाता है तथा उसी के अनुसार भोजन और नाश्ता तैयार कर प्रदान किया जाता है। उक्त खाने का मीनू इस प्रकार तैयार किया गया है जिसका अनुपालन करने से बंदियों को पोषक तत्व प्राप्त हो सके। जेल अधीक्षक को इस बावत् निर्देशित किया गया कि प्रत्येक कैदी के स्वास्थ्य एवं पोषण के दृष्टिगत तथा उसके आवश्यकतानुसार संतुलित भोजन दिया जाना सुनिश्चित करें। राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाये जाने का मुख्य मकसद कुपोषण से लड़ना और संतुलित आहार की आदतों को बढ़ावा देना है तथा पोषणयुक्त आहार पाना न सिर्फ वर्तमान पीढ़ी का अधिकार है, तथा बिना किसी भेदभाव के समाज में पोषण के प्रति जनजागरण करना एवं स्वास्थ्य की रक्षा करना है। इसके अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में आज आदर्श इण्टर कालेज राबर्ट्सगंज सोनभद्र में भारतीय संविधान में वर्णित अधिकार एवं कर्तव्य, महिला सशक्तिकरण, किशोर न्याय बालकों की देख-रेख एवं संरक्षण अधिनियम, स्वास्थ्य एवं पोषण, भारत सरकार एवं उ०प्र० प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री बालक सेवा योजना, लोक कल्याणकारीयोजनायें, महिला सुरक्षा एवं महिला अधिकार योजना एवं निःशुल्क विधिक सेवा योजना के विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन शमशेर बहादुर सिंह, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, सोनभद्र एवं सत्यारमण त्रिपाठी, डिप्टी चीफ, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, सोनभद के द्वारा किया गया। शिविर में विद्यालय के लगभग 400 बच्चे उपस्थित थे।