संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
शासन की योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को शत-प्रतिशत किया जाये लाभान्वित- प्रभारी मंत्री।
स्वरोजगार हेतु उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं को किया जाये प्रेरित- प्रभारी मंत्री।
सोनभद्र। प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल प्रभारी राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार स्टाम्प तथा न्यायलय शुल्क (पंजीयन) की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की गयी, समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री जी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड योजना के अन्तर्गत छूटे हुए पात्र लोगों को चिन्हित करते हुए आयुष्मान कार्ड बनाया जाये, आयुष्मान योजना के अन्तर्गत पंजीकृत अस्पतालों में मरीजों को ईलाज के साथ ही दवा की सुविधा उपलब्ध करायी जाये, कतिपय अस्पतालों में यह शिकायत प्राप्त होती है कि मरीजों को ईलाज के बाद दवा उपलब्ध नहीं करायी जाती, इस तरह की शिकायतें जिन अस्पतालों की प्राप्त हो, उनके विरूद्ध मुख्य चिकित्साधिकारी टीम गठित करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करायें, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयुष्मान औषधि जन केन्द्र खोले जाये, सरकारी अस्पतालों में एम0आर0 टहलते हुए न दिखायी पड़ें, यदि इस तरह के सरकारी अस्पताल में एम0आर0 टहलते हुए पाये जाये, तो उनके विरूद्ध कार्यवाही किये जाये, खाद की उपलब्धता किसान बन्धुओं को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये, इस मामले में किसी प्रकार की शिथिलता लापरवाही न बरती जाये, किसान सम्मान निधि योजना से अब तक जो लाभार्थी लाभान्वित नहीं हो सके है, उनके कागजात की त्रृटियों को सुधार करते हुए उन्हें किसान सम्मानित निधि योजना से लाभान्वित किया जाये, उन्होंने कहा कि अन्न की खेती करने हेतु किसान बन्धुओं को प्रेरित किया जाये और जनपद के शक्तिनगर- वाराणसी मार्गों पर समूह की महिलाओं के माध्यम से ढाबा/रेस्टोरेन्ट खुलवाया जाये, जिस पर अन्न से बने उत्पादन की बिक्री की जाये, इसके लिए समूह की महिलाओं को प्रेरित किया जाये, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, इस योजना के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाये और आवास के नाम पर लाभार्थियों से किसी प्रकार की धनराशि आदि लेने की शिकायत न मिलने पाये, इसका विशेष ध्यान दिया जाये, यदि इस प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त होती है, तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये, कन्या सुमंगला योजना से सम्बन्धित जानकारी सी0एस0सी0 व पी0एस0सी0 केन्द्रों पर वाल पेेंटिंग के माध्यम से अंकित करायी जाये उन्होंने उद्योग विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार 17 प्रकार के रोजगार करने हेतु युवक/युवतियों को लोन की सुविधा उपलब्ध कराती है, जिससे कि नवयुवक/युवतियों को रोजगार मिल सके, इसके लिए जनपद में चलो रोजगार करें, अभियान चलाये, अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग पर प्रतिबन्ध लगाने हेतु समय-समय पर अभियान चलाया जाये, खनन क्षेत्रों में किसी प्राईवेट व्यक्ति की भूमि पर अवैध तरीके से खनन न होने पाये यह भी सुनिश्चित किया जाये, कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मंत्री जी ने कहा कि नये कानून की जानकारी हेतु गांव में चैपाल लगाया जाये और जन जागरूकता फैलायी जाये और महिला हेल्पडेस्क की स्थापना की जाये, जिससे कि महिला फरियादियों को थाने में आने पर किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाये और जीरो टालरेंस नीति का पालन किया जाये। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मंत्री जी द्वारा जो भी दिशा-निर्देश बैठक में दिये गये हैं, उस निर्देश का सभी अधिकारीगण अक्षरशः अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगें। इस मौके पर राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग संजीव कुमार गौंड़, विधायक घोरावल डाॅ0 अनिल कुमार मौर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलागुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) सुभाष चन्द्र यादव, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) रोहित यादव, उप जिलाधिकारी सदर उत्कर्ष द्विवेदी सहित सम्बन्धितगण अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।