देवरिया, निज संवाददाता। दहेज में बाइक नहीं मिलने पर उत्पीड़न करने, मारपीट कर घर से निकलने तथा पति द्वारा दूसरी शादी करने के मामले में पुलिस ने ससुराल पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
भलुआनी थाना क्षेत्र के सोनाड़ी निवासी अंकिता देवी ने पुलिस को तहरीर दिया कि 23 जून 23 को उसका विवाह सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के सोनउला निवासी मुकेश यादव से हुआ। वह विदा होकर ससुराल गई। जहां पर कुछ दिनों बाद ससुराल पक्ष के लोग दहेज में बाइक नहीं मिलने पर उसे प्रताड़ित करने लगे। बाद में उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस दौरान पति ने दूसरी शादी भी रचा ली। बाद में देवरिया शहर के पास उसे ससुराल पक्ष के कुछ लोगों ने मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने पति मुकेश यादव, रमेश, फूला देवी, वंदना, अर्चना, दुर्गेश, योगेश, विपिन यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।