पथरदेवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। कड़ी मेहनत व जुनून के दम पर कुछ भी हासिल किया जा सकता है। इसे साबित कर दिखाया है, पथरदेवा के महुआरी गांव की रहने वाली सानिया प्रसाद। सानिया का चयन यूपी से नेशनल फुटबॉल टीम में हुआ है। वह मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाली अंडर-16 नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेगी। सानिया महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज कुर्मीपट्टी में 10 वीं कक्षा की छात्रा है। उसके पिता इंद्रजीत प्रसाद पेशे से मजदूर व मां कलावती गृहणी हैं। सानिया केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी में 15 दिवसीय महिला फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर में भाग लेकर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर राष्ट्रीय टीम में अपना मुकाम पक्का की है।
उसकी उपलब्धि पर कोच जयकुमार राव, प्रधानाचार्य हरेंद्र सिंह, जिला पंचायद सदस्य सुजीत प्रताप सिंह, जीतेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान अजीत कुमार सिंह, कैलापति सिंह, अनोखेलाल व बृजेश सिंह समेत अन्य लोगों ने बधाई दी है।