देवरिया, निज संवाददाता। खेल निदेशालय ने जिलास्तरीय जूनियर आयु वर्ग बालक/बालिकाओं की तीन प्रतियोगिताएं स्पोर्ट्स स्टेडियम में कराने की स्वीकृति दी है। यह प्रतियोगिताएं 11 सितंबर से 13 सितंबर तक सुबह नौ बजे से आयोजित की जाएंगी। पहली जिलास्तरीय प्रतियोगिता खो खो जूनियर बालिका वर्ग में 11 सितंबर को आयोजित की जाएगी। दूसरी प्रतियोगिता वालीबाल बालक वर्ग में 12 सितंबर को आयोजित की जाएगी। तीसरी जिलास्तरीय प्रतियोगिता जूनियर बालक वर्ग में 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी।
क्रीड़ाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने सभी प्रधानाचार्यों से अपने स्कूल/कालेज के जूनियर बालक/बालिका खिलाड़ियों की टीम को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए निर्धारित तिथि व समय पर भेजने का अनुरोध किया है। इसमें प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों/टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा।
इसमें प्रवेश निःशुल्क है। प्रत्येक खिलाड़ी को अनिवार्य रूप से आयु के लिए आधार कार्ड, जन्म पात्रता प्रमाण पत्र या प्रधानाचार्य द्वारा सत्यापित जन्म प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।