महुआडी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में चोरों के आतंक से ग्रामीण परेशान हो गये हैं। यह देख अब युवाओं ने मोर्चा संभाला है। क्षेत्र में पुलिस गश्त के बावजूद भी चोरों की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा है। महुआडीह थाना क्षेत्र में चोरी की अलग-अलग छह घटनाओं से लोगों में भय का माहौल है। चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस ने गश्त तेज कर दिया है। गांवों में आए दिन चोरी की नाकाम कोशिशों के बाद भी चोरों में किसी तरह का भय नहीं है। वह बेखौफ़ होकर गांवों में चोरी करने की नीयत से आ रहे हैं।
हालांकि ग्रामीणों की सक्रियता से चोरों को भागना पड़ रहा हैं। क्षेत्र के टीलाटाली में दो दिन पूर्व चोरी के बाद क्षेत्रों में लगातार चोर आ रहे हैं । चोरों को सबक सिखाने को ग्रामीण युवाओं ने मोर्चा संभाल लिया है। टीलाटाली व महुआडीह, रामपुर बनहर, मठिया गांव के युवाओं ने गश्ती दल बनाया है, जो रात में एक छोर से दूसरे छोर तक गश्ती कर रहे हैं। रामपुर बनहर गांव में बुधवार देर रात चोरों के आने की खबर से गांव में हलचल मच गई।