सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली सलेमपुर पुलिस ने गुरुवार को नदावर पुल के समीप दो लग्जरी वाहनों से 52 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया। करीब 3 लाख रुपए की शराब बिहार भेजी जा रही थी। पुलिस मामले में सलेमपुर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजेश कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह और उसके बेटे समेत छह के खिलाफ केस दर्ज करते हुए कार्रवाई में जुटी है।
कोतवाली के एसआई नितिन साहू पुलिस टीम के साथ सलेमपुर-मझौलीराज मार्ग पर नदावर पुल के समीप सघन वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान दो लग्जरी कार एक हुंडई की क्रेटा व दूसरी अल्टो कार बिहार की नम्बर प्लेट लगी बिहार की तरफ जा रही थी। पुलिस ने दोनों कार को रोककर उसकी तलाशी ली। कार तलाशी के दौरान हुंडई क्रेटा की तलाशी ली गई तो अंग्रजी शराब 8 पीएम गोल्ड की 40 पेटी, दूसरे कार से 12 पेटी कुल 52 पेटी जिसमें एक सौ अस्सी एमएल के कुल 2496 शीशी बरामद कर लिया।
पुलिस ने दोनों बिहार की नम्बर प्लेट लगी वाहनों समेत उसमें बिहार ले जाने के लिए रखे 52 पेटी 8 पीएम की अंगेजी शराब बरामद कर लिया। वहीं वाहन नंबरों की जांच में क्रेटा गाड़ी पर लगा नंबर भी गलत पाया गया। इस गाड़ी में सवार रत्नेश यादव पुत्र धर्मेंद्र यादव निवासी ग्राम सोनाही कोतवाली सलेमपुर, अभिषेक सिंह पुत्र भरत सिंह निवासी सुगही वार्ड नगर सलेमपुर, रामप्रकाश यादव पुत्र गणेश यादव निवासी विनायक थाना नवगढ़ जिला सिद्धार्थ नगर, दीपू कुमार यादव पुत्र कृष्णा यादव निवासी सिसवा थाना उच्चका गांव जिला गोपालगंज बिहार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
जबकि सलेमपुर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजेश कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह पुत्र राम बहादुर सिंह निवासी ग्राम बंजरिया थाना सलेमपुर और उनका बेटा प्रशांत सिंह फरार हो गए। पुलिस ने मामले में पूर्व ब्लॉक प्रमुख और उसके बेटे समेत छह के खिलाफ केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार किए गए चार लोगों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के नदावर पुल के समीप वाहन चेकिंग के दौरान दो लग्जरी कार 8 पीएम की कुल 52 पेटी अवैध शराब बरामद हुई हैं। पुलिस टीम द्वारा लगभग 21 लाख रुपए कीमत की वाहन एवं शराब की बरादगी की गयी है। मामले में सलेमपुर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख और उनके बेटे समेत छह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख और उनका बेटा फरार है जबकि अन्य चार को जेल भेज दिया गया है।
दीपक शुक्ल, सीओ सलेमपुर।