देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में गुरुवार को डेंगू के तीन रोगी भर्ती हुए। यह अलग अलग शहरों से संक्रमित होकर अपने जिले में आए हैं। इनमें से मठिया चक निवासी इसराफिल (18) कर्नाटक गया था।
बीमार होने के बाद घर आया था। रुद्रपुर के जोड़ौरा निवासी मिथिलेस दिल्ली में बीमार पड़ने के बाद अपने घर आया था। वहीं नई कालोनी के आरएल द्विवेदी (47) प्रयागराज में बीमार पड़ने के बाद घर पहुंचे थे। इनके परिजनों ने मेडिकल कालेज के अस्पताल में जांच कराई।
प्राथमिक जांच रिपोर्ट में डेंगू मिलने पर चिकित्सकों ने इन्हें डेंगू वार्ड में भर्ती कर लिया।