तरकुलवा,हिन्दुस्तान संवाद। सुनसान घर में जबरदस्ती घुस कर लाखों रुपए का सामान ताला तोड़कर उठा ले जाने तथा फायर करने के मामले में तरकुलवा पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर डकैती का मुकदमा दर्ज किया है।
तरकुलवा थाना क्षेत्र के जलुआ गांव निवासी तिलरा देवी पत्नी नवमी यादव ने तरकुलवा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनके परिवार के लोगों के विरुद्ध गांव वालों से झगड़ा के चलते घर पर कोई नहीं रहता था। जिसका लाभ उठाकर गांव के ही कुछ लोग घर में रखा लाखो का सामान ताला तोड़कर उठा ले गए। भय पैदा करने के लिये फायर किये, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने से निराश होकर उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने गांव के गुड्डू, रिंकू, मीरा, वीरसेन, दिलीप यादव के खिलाफ बीएनएस की धारा 395, 397, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ डकैती का मुकदमा दर्ज किया गया है, बहुत जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।