रोहनिया। चितईपुर-चुनार रोड के अमरा चौराहे पर स्थित बीयर की दुकान के पास बुधवार रात सिगरेट का पैसा मांगने पर तीन मनबढ़ों ने दुकानदार से मारपीट कर ली। दुकानदार के शोरगुल मचाने पर जुटे स्थानीय लोगों ने उन्हें जमकर पीटा। किसी तरह जान बचाकर भागे मनबढ़ कुछ देर बाद लौटे और दुकानदारों पर फायरिंग कर दी। संयोग से दुकानदार बच गए। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर उनकी तलाश कर रही है। अमरा चौराहा पर बीयर की दुकान के पास अमन तथा प्रदीप उर्फ कल्लू राजभर की चाय-पान और नमकीन की दुकान है। बुधवार रात करीब नौ बजे बुलेट से तीन युवक आए। बीयर पी और दुकानदार से तीन सिगरेट मांगी। इसके बाद बिना पैसा दिए जाने लगे। दुकानदार के टोकने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इतने में लोग जुट गए और उन तीनों को जमकर पीटा। तब वहां से तीनों बदमाश चप्पल छोड़कर भाग गए। आधा घंटा बाद लौटे और दुकानदारों से चप्पल के बारे में पूछा। इसी दौरान दुकानदारों पर गोली चला दी। भागते समय एक और गोली चलाई। संयोग से दुकानदार बाल-बाल बच गए। मौके पर पहुंची रोहनिया पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है। एडीसीपी वरुणा जोन सरवणन टी ने बताया कि गोली चलाने में रोहनिया के हिस्ट्रीशीटर बेटावर गोलू यादव का नाम सामने आ रहा है। उसकी तलाश की जा रही है।