संवाददाता। रविशंकर पाण्डेय।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अपराध पर प्रभावी रोकथाम लगाने व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन सोनभद्र व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के आदेश के क्रम में बभनी पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-92/2024 धारा- 105, 61, 115(2) बीएनएस में वांछित अपराधी सुख सिंह पुत्र जवाहिर गोड़ निवासी चकबदरी (चकसानी ) थाना बभनी सोनभद्र उम्र करीब 32 वर्ष को दिनांक 29.08.2024 को नियमानुसार गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 30.08.2024 को मा0 न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक सदानन्द राय थाना बभनी सोनभद्र ।
2.का0 सुधीर कुमार यादव थाना बभनी सोनभद्र ।
3.हे0का0 भरत यादव थाना बभनी सोनभद्र ।