संवाददाता। राकेश शरण मिश्र।
1- वार्ड नंबर 6 बढ़ौली निपराज संपर्क मार्ग जो कई वर्षों से पूरी तरह गड्ढे में हो चुका है तब्दील।
2-नगर पालिका के मास्टर कॉलोनी में गड्ढा युक्त हो चुकी है सड़क।
3–पूरे नगर के अंदर अधिकांश जगहों पर सड़कों की स्थिति हो चुकी है जर्जर।
4–केवल कागजों पर चल रहा गड्ढा मुक्त सड़क का वादा।
5- स्थानीय लोगों को रोजाना होती है परेशानियां।
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) के नेतृत्व में विगत दिनों वार्ड नंबर 6 बढ़ौली एव न्यू कॉलोनी के निवासियों ने पिछले कई वर्षों से बदहाल हो चुके सड़क को लेकर जमकर धरना प्रदर्शन किया। सभा को संबोधित करते हुए आशु दुबे ने कहा कि पिछले कई महीनों से नगर के लगभग सभी जर्जर सड़कों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन नगर पालिका प्रशासन के कानों पर जू तक नही रेंग रहा है। नगर के सभी वार्डो के अंदर की गलियों एवम सड़कों की हालत बद से बदतर हो चुकी है पर जिला प्रशासन एवम नगर पालिका अध्यक्ष को इससे कोई लेना देना नहीं है। सभी वार्डो के मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके है ग्राम बढ़ौली के अन्तर्गत वार्ड नंबर 6 में आने वाले सभी मार्ग बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुके हैं जिसके लिए अधिवक्ता एवम समाज सेवी राकेश शरण मिश्र द्वारा कई बार पत्र लिखकर एवम समाचार पत्रों के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराया गया पर बावजूद इसके जिला प्रशासन सोनभद्र एवम नगर पालिका अध्यक्ष कुंभकर्णी नींद में सोए हुए है। आशु दुबे ने कहा कि अगर इस पर जल्द कार्यवाही नहीं कराया जाता है तो इसको लेकर हम नगर पालिका सोनभद्र पर भी प्रदर्शन करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी। क्योंकि आम जनमानस के हितों का कार्य कांग्रेस पार्टी लगातार करती रहती है और आगे भी करती रहेगी। स्थानीय निवासी अधिवक्ता राकेश अरिमर्दन ने कहा कि न्यू कॉलोनी की सड़क जहाँ से शुरू होती हैं वहाँ से लेकर पकरी तक क्षतिग्रस्त हो चुकी है आए दिन महिलाएं ,लोग इसमें गिर भी जाया करती हैं सड़कों की स्थिति इतनी ज्यादा खराब है कि हम सब का चलना भी दुर्लभ हो गया है। अधिवक्ता रोशन अली ने कहा कि इस विषय में मौखिक रूप से नगर पालिका से कई बार कहा भी गया है लेकिन नगर पालिका का ध्यान इस ओर नहीं है आमजनमानस की हितों को नगर पालिका ध्यान नहीं दे रही है और हम लोग रोज परेशानियों से जूझ रहे हैं। वही अधिवक्ता अशोक तिवारी ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस विषय पर ध्यान नहीं दे रहे हैं रोजाना गड्ढा मुक्त सड़क की बात कही जाती है लेकिन यह सड़क पूर्ण रूप से गड्ढा युक्त हो चुकी है। नगर निवासी मनीष जायसवाल ने कहा कि जिस मार्ग से आवागमन ज्यादा रहता है वहां पर नगर पालिका प्रशासन को स्वयं संज्ञान में लेकर कार्यदाई संस्था से काम कराना चाहिए लेकिन इस पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है ।मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में कांग्रेस नेता ओम प्रकाश राम ,मक्खन अग्रवाल,पंकज मिश्रा, राजन सोनी, युवा कांग्रेस के जिला महासचिव दयाराम प्रजापति, युवा कांग्रेस के विधानसभा राबर्ट्सगंज उपाध्यक्ष मिथिलेश पासवान ,मदन मौर्या, वरुण पाठक , रहे ।