Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश में 24 जुलाई तक मौसम खराब रहेगा। IMD ने सूबे के कई हिस्सों में वज्रपात की भी चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। इस हफ्ते मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…
मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, मानसून की ट्रफ राजस्थान के जैसलमेर से होते हुए कोटा, गुना, सागर और मंडला से होकर गुजर रही है। यही नहीं उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ गया है। साथ ही कच्छ पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इसकी वजह से उत्तर-पूर्व अरब सागर से नम हवाएं मैदानी इलाकों की ओर आ रही हैं। दक्षिण गुजरात तट से उत्तरी केरल तट तक एक ट्रफ फैली है।
मौसम विभाग का कहना है कि इन वेदर सिस्टम के प्रभाव से मध्य प्रदेश में व्यापक रूप से भारी बारिश दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग ने पश्चिमी मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 24 जुलाई तक जबकि पूर्वी मध्य प्रदेश में 23 जुलाई तक तेज हवाओं और गरज चमक के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पूर्वी मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 24 जुलाई को भी झमाझम बारिश देखी जाएगी। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान रायसेन, सिहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट और पांढुरना में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कई जगहों पर भारी से ज्यादा भारी बारिश देखी जाएगी। वहीं सूबे के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट है। वहीं 21 जुलाई को विदिशा, रायसेन, सिहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और पांढुरना में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट है।