विशेष संवाददाता द्वारा।
गाजियाबाद। क्रासिंग रिपब्लिक सांस्कृतिक कला संगम समिति द्वारा गोल्फ कोर्स ग्राउंड में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस पर बुधवार को कथा वाचक व्यास रामानंदीय वैष्णवाचार्य दासानुदास अवध गोपाल दास जी महाराज ने बाल कृष्ण लीला के अंतर्गत विभिन्न प्रसंगों पूतना प्रसंग, सकटासुर प्रसंग, गईया चराना, माखन चुराना, गोपियों का वस्त्र छुपाना, रास लीला, कालिया मर्दन एवं गिरिराज गोवर्धन की कथा सुनाई। व्यास जी महाराज ने भागवत कथा के बीच-बीच में मुख्य प्रसंगों एवं दृष्टांतों को उदाहरण सहित समझाया जो महाराज शुकदेव मुनि ने राजा परीक्षित को सुनाया था। कथा के उपरांत गिरिराज गोवर्धन जी की पूजा की गई। गोवर्धन पूजा में समिति के दीपशिखा माहेश्वरी, अर्चना अग्निहोत्री, संजू यादव, डॉ मेघना शर्मा, क्षितिज सिंघल, आशुतोष चंदन, विजय गोयल, अशोक शर्मा, तरुण भारद्वाज, रवि प्रकाश गुप्ता, एस के गुप्ता, राकेश पुंज, ए के जैन, विकोष कुमार श्रीवास्तव, डॉ मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव शिखर, एस के गुप्ता, मनोज शर्मा, संजय अग्निहोत्री, आर सी सिंह तथा अशोक छाबड़ा, प्रेम शीला श्रीवास्तव, राजेश्वर उपाध्याय, रमन कुमार अग्रवाल, भोपाल सिंह सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।
छीन ले हंसके सबका ये मन सखी री मेरो राधा रमन, जुग जुग जीवे रे यशोदा मैया तेरो लालना, नंदरानी कन्हैया जबर भयो री, तेरो सब संकट मिट जाए तूं पूजा कर गोवर्धन की आदि भजनों के साथ समस्त श्रद्धालु भक्ति रस के सागर में गोते लगाते रहे। अविनाश वर्मा एवं सुमीता वर्मा ने परीक्षित की भूमिका निभाई। लोगों को घर बैठे कार्यक्रम देखने के लिए लाइव टेलीकास्ट भी की गई। कान्हा को अर्पित छप्पन भोग में क्रॉसिंग के श्रद्धालु भी सहभागी बने। योगेश गुप्ता, आभा गुप्ता, राकेश त्रिवेदी, विनीत कुमार एवं सुमन सक्सेना का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।