संवाददाता। मस्तराम मिश्रा।
रेनुकूट सोनभद्र। एशिया के विशालतम बांधों में एक रिहंद बांध में पानी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए बुधवार की शाम तक सात फाटक खोल दिया गया है। बांध में लगातार आ रहे पानी को देखते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा एहतियात के तौर पर एक गेट को बुधवार की सुबह 8 बजे खोल दिया गया,बांध से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि बांध की सुरक्षा के चलते बांध के फाटक खोले गए। वही बांध में लगातार आ रहे पानी के दबाव को देखते हुए सुबह लगभग 10 बजे दूसरा फाटक और 11 बजे तीसरा फाटक भी खोल दिया गया है। दोपहर तक कुल पांच फाटक खोले गए थे और शाम होते ही दो और फाटक खोले जिससे कुल सात फाटक खोल दिया गया है। बांध के कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार बांध का वर्तमान जलस्तर 869.1 फीट पर है। बांध पर बनी सभी 6 टरबाइनों को फुल लोड पर चलाकर 294 मेगावाट बिजली का उत्पादन भी किया जा रहा है जिससे भी बड़ी मात्रा में पानी डिस्चार्ज हो रहा है। अगस्त माह में हुई झमाझम बारिश के बाद रिहंद बांध का पेट भर गया है, कई वर्षों के बाद बांध में पूरा पानी भरा है, 31 जुलाई तक जहां बांध का जलस्तर 839 फीट ही था वही अगस्त माह में हुई अच्छी बारिश के बाद बांध के जलस्तर 869.1 फीट पर पहुंच गया है फिलहाल बांध के सातो फाटकों को खोला गया है जरूरत पड़ने पर और फाटक खोले जा सकता है।