संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
परिजनों ने जमकर किया हंगामा
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के अक्क्षोर निवासी राजमिस्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से परिजनों में मचा हड़कंप।
बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुँचे परिजनों ने इमेरजेंसी में तैनात डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप।
सोनभद्र । रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के अक्क्षोर निवासी राजमिस्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से परिजनों में हड़कंप मच गया। वही बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुँचे परिजनों ने इमेरजेंसी में तैनात डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करने लगे। हंगामे की सुचना मिलते ही तुरन्त मौके पर पहुँचे लोढ़ी चौकी प्रभारी संजय सिंह ने परिजनों को समझाबुझा कर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हॉउस भेजवाया।।जानकारी के अनुसार, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के अक्क्षोर निवासी 42 वर्षीय देवंदत्त चौहान की तबियत सोमवार देर रात अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये, जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सकों ने मरीज को देखकर उसे फिट घोषित करते हुए घर भेज दिया, घर पहुँचते ही एक बार फिर मरीज की हालत बिगड़ने लगी और वापस जिला अस्पताल ले जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना से आक्रोशित परिजनों ने जिला अस्पताल पहुँच डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुंचे लोढ़ी चौकी प्रभारी संजय सिंह ने मामले परिजनों को समझा बुझा कर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवा दिया। वहीं मृतक के परिजन शिव प्रसाद चौहान ने बताया कि “इमरजेंसी में तैनात चिकित्सकों ने उनके मरीज के इलाज के नाम पर सिर्फ कोरमपूर्ति करते हुए घर भेज दिया। यदि डॉक्टरों ने सही से इलाज किया होता या रेफर कर दिया होता तो उनका मरीज जिंदा होता। डॉक्टरों की लापरवाही से यह घटना घटी है जिसमें संबंधित चिकित्सकों की जांच कर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए जिससे भविष्य में किसी प्रकार से इस तरह की घटना पुनरावृति ना हो सके।”