संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
चोपन। थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर प्रीतनगर के पास सोमवार को दोपहर बाद होम डिलीवरी देने जा रही गैस सिलेंडर से भरी पिकअप को ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे उसपर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां एक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी देने जा रही पिकअप को ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे उसपर सवार खेसारी लाल पुत्र भगवान दास उम्र 22 वर्ष निवासी चोपन गांव, अभय कुमार पुत्र राजेश 26 वर्ष निवासी चोपन गांव एवं शमशाद पुत्र शहाबुद्दीन उम्र 38 वर्ष निवासी गौरव नगर चोपन घायल हो गये। सभी घायलों को तत्काल चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां खेसारी की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं दो घायलों को उपचार के बाद छोड़ दिया गया। उधर टक्कर मारने के बाद भाग रही ट्रक को पुलिस ने बग्घानाला से पकड़ कर थाने खड़ा करा दिया। गनमित रहा की टक्कर के बाद सिलेंडर में विस्फोट नहीं हुआ नहीं तो बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था।