संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई जी व उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष डॉ० प्रमोद पाण्डेय की संस्तुति पर दिव्यज्योति सच्चिदानंद “लड्डू” को बनाया गया सोनभद्र सेवादल यंग ब्रिगेड का अध्यक्ष। रविवार को जिला मुख्यालय स्थित सोनभद्र सेवादल के कार्यालय पर आयोजित मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम के उपरांत कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष कौशलेश पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर दिव्यज्योति सच्चिदानंद को सेवादल यंग ब्रिगेड का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई देते हुए पार्टी की नीति रीति के अनुसार राहुल गांधी जी की लड़ाई को मजबूती देने का भरोसा जताया। उक्त अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष दिव्यज्योति सच्चिदानंद ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद व विपक्ष के नेता राहुल गांधी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी लालजी देसाई व डॉ० प्रमोद पाण्डेय का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह कांग्रेस सेवादल सिद्धांतों पर चलते हुए सत्य ,अहिंसा और सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूती से लड़ने का काम करेंगे कार्यक्रम में सच्चिदानंद का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के शहर अध्यक्ष शैलेन्द्र चतुर्वेदी, महिला कांग्रेस की अध्यक्षा उषा चौबे, सेवादल उपाध्यक्ष रामानंद पाण्डेय, पंकज मिश्रा, शिवपूजन विश्वकर्मा, ब्रिजकिशोर शुक्ला, राहुल सिंह,विशिष्ट चौबे राजरूप शुक्ला, चंद्रशेखर, अनुराग,प्रमोद सिंह, सुरेंद्र कुमार, शिवम चौबे आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।