संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
चोपन सोनभद्र। आवेदिका शिव कुमारी पत्नी बसंत निवासी कुरहुल सलखन थाना चोपन जनपद सोनभद्र का मोबाइल कहीं खो गया था, जिसकी सूचना आवेदिका द्वारा थाना चोपन पुलिस को दी गयी तो आवेदिका के खोये हुये मोबाइल की डिटेल यूपी कॉप एप्लीकेशन के माध्यम से https://www.ceir.gov.in/ पोर्टल पर दर्ज कराया गया। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में खोये/ गिरने से सम्बन्धित मोबाइल सेट की बरामदगी करने हेतु जनपद के समस्त थानों पर मोबाइल रिकवरी टीम गठित किया गया। इसी क्रम में आज दिनांक-24. 08.2024 को थाना चोपन पुलिस टीम द्वारा कठिन परिश्रम करते हुये 01 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल को सफलता पूर्वक बरामद कर मोबाइल स्वामिनी को सुपुर्द किया गया । जिसपर मोबाइल स्वामिनी एवं आमजन द्वारा पुलिस टीम की कोटि-कोटि प्रशंसा की गयी ।
बरामद करने वाली टीम का विवरण –
- प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया थाना चोपन सोनभद्र ।
- कम्प्यूटर आपरेटर सुशील कुमार थाना चोपन सोनभद्र ।
- का0 सुनील कुमार यादव थाना चोपन सोनभद्र ।
- का0 सुभाष चन्द्र भारती थाना चोपन सोनभद्र।