संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। नगर पंचायत डाला बाजार में एक नया मामला प्रकाश में आते ही नगर में चर्चा का विषय बन गया, जहा बगैर टेंडर एव इस्टीमेट के ही नाली निर्माण के नाम पर खोदे गए गड्ढे को लेकर दो दर्जन रहवासियों ने नाराज़गी जताते हुए आपत्ति किया जांच की मांग करते हुए जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया इसके साथ ही ओबरा उपजिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपने को लेकर ओबरा रवाना हुए। मंगलवार को लगभग सुबह नौ बजे नगर पंचायत डाला बाजार के वार्ड नंबर नौ रामनारायण सिंह गोड़ उर्फ रामू के निर्माणाधीन मकान के गेट पर बगैर टेंडर एव इस्टीमेट के ही नाली निर्माण के नाम पर खोदे गए गड्ढे को लेकर रहवासियों ने नाराज़गी जताते हुए आपत्ति किया जांच की मांग करते हुए जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया गया जहां भाजपा नेता रामनारायण सिंह गोड़ उर्फ रामू ने कहा कि नगर अध्यक्ष के आदेश पर जेसीबी मशीन से हमारे मकान के बाहरी दिवाल व मुख्य गेट से सटे हुए बगैर टेंडर एव इस्टीमेट के ही नाली निर्माण के नाम पर गड्ढे खोदकर छोड़ दिया गया है जिसके वजह से हमारे मकान की दिवाल के नींव की मिट्टी अपने स्थान से स्थान छोड रहा है और गिरने का खतरा बना हुआ है वहीं पास के नदी में दो नंबर का बालू गिरवाया जा रहा है नगर पंचायत में भ्रष्टाचार चरम पर है जिले के उच्च अधिकारियों से अनुरोध करते हैं कि बगैर टेंडर एव इस्टीमेट कार्य का निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं। वार्ड नंबर 9 सभासद दीक्षा पटेल ने कहा कि नियमों को ताक पर रखकर डाला नगर पंचायत में कार्य कराया जा रहा है। यह गलत है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। इस संबंध में नगर अध्यक्षा फूलवती देवी ने बताया कि नाली का पानी ओवरफ्लो होकर कुछ लोगों के घर में जा रहा था जिनके शिकायत पर नाली के जल निकासी की सुविधा के लिए जेसीबी मशीन से कच्ची नाली खोदवाया जा रहा था जो भविष्य में नियमानुसार कार्य करवाया जायेगा। इस दौरान रामनारायण सिंह गोड़ उर्फ रामू अंशु पटेल मुकेश जायसवाल गणेश सोनू कुमार धरमु प्रशांत पाल रमेश दीपू उदय बसंत शुभम बिहार रमेश संजय विवेक कन्हैया छोटेलाल देवा शेरा मूंदकर लाल सत्यम अजय दुर्गा प्रसाद रामबिलास दिलीप कुमार गोबिंद भारद्वाज वार्ड नंबर सभासद दिक्षा पटेल शामिल रही।