संवाददाता। रविशंकर पाण्डेय।
सोनभद्र।आज पूरे विश्व के लोग मच्छर जनित बीमारी से परेशान है उसी मच्छर की खोज और इस मच्छर से होने वाली बीमारी की पहली बार खोज लगभग आज से 127 वर्ष पहले की गई थी । विश्व मच्छर दिवस हर साल 20 अगस्त को मनाया जाता है यह ब्रिटिश डॉक्टर सर रोनाल्ड राॅस की 1897 में की गई खोज की मादा एनाफिलीज मच्छर मनुष्य के बीच मलेरिया फैलाने का काम करती है इस खोज को याद रखने के लिए विश्व मच्छर दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक ने लोगों को मच्छरदानी लगाकर सोने की सलाह दी तथा साथ ही साथ फैमिली हेल्थ इंडिया एंबेड प्रोग्राम मैनेजर राहुल जायसवाल ने भी मच्छर से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया । इस मौके पर मुख्य रूप से फैमिली हेल्थ इंडिया एंबेड के बीसीसीएफ रवि शंकर पांडे बीपीएम ओमप्रकाश गौतम फार्मासिस्ट सुरेंद्र कुमार संतोष कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।