संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। मदरसा दारूल उलूम कादरिया बंघारू दुद्धी, मदरसा रिजविया दीघूल,मदरसा गौसिया चपकी, मदरसा दारूल उलूम नूरिया धरमदासपुर, मदरसा निजामुल उलूम बहुआरा, मदरसा सज्जाद अली ओबरा सहित करमा अंतर्गत ग्राम पगिया में स्थित मदरसा रज़ा मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा हर घर तिरंगा यात्रा निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया मदरसो द्वारा हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा अन्तर्गत बताया गया कि इस पहल का उद्देश्य लोगों के दिल में देश भक्ति की भावना को जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे जागरूकता का बढ़ावा देना है। नागरिकों को राष्ट्र भावना से ओत प्रोत करना है। साथ ही भारत के राष्ट्रीय ध्वज की विशेषता के बारे में भी चर्चा करते हुए बताया कि ऊपरी पट्टी में केसरिया रंग है जो देश की शक्ति और साहस को दर्शाता है, बीच में सफेद पट्टी धर्म चक्र के साथ शांति और सत्य का प्रतीक है, निचली हरी पट्टी उर्वरता वृद्धि और भूमि की पवित्रता को दर्शाता है। नागरिकों से अपने घरों में तिरंगा फहराने और झंडे के साथ एक सेल्फी लेकर harghartirangayatra.com पर अपलोड करने का आग्रह किया। जनपद के समस्त मदरसों में उपरोक्त समस्त कार्यक्रम जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। जिनके मार्गदर्शन में दिनांक 09 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक प्रतिदिवस मदरसों में काकोरी ट्रेन एक्शन, विभाजन विभिषिका दिवस,हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत अलग अलग गतिविधियां आयोजित की जा रही है, जिससे मदरसों के बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावकों में भी उत्साह एवं सहभागिता देखी जा रही है जिससे समाज में अच्छा वातावरण एवं संदेश का प्रचार प्रसार अल्पसंख्यक समुदाय के साथ अन्य समुदायों में भी हो रहा है।इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष करमा डॉक्टर धर्मेंद्र शर्मा बीडीसी स्वाभिमान संघ के जिला अध्यक्ष सरताज अहमद खान प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार और सभी शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं तिरंगा यात्रा में शामिल रहे।