संवाददाता। रविशंकर पाण्डेय।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (आप0) सोनभद्र के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण तथा प्र0नि0 बभनी के नेतृत्व में थाना बभनी पुलिस द्वारा दिनांक 14.08.2024 को दो वारण्टी 1.श्यामलाल पुत्र रामजीत निवासी चपकी थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 45 वर्ष, 2.रामअधार पुत्र स्व0 बुलचू निवासी चपकी थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 55 वर्ष सम्बन्धित माननीय न्यायालय अपर सिविल जज जू0डि0/मजि0 दुद्धी जनपद सोनभद्र द्वारा दिनांक 30.07.2024 को निर्गत आदेशिका गिरफ्तारी का अधिपत्र सम्बंधित मु0नं0- 191/13 धारा-323/ 504/ 325 भादवि ता0पेशी- 21.10.2024 में गिरफ्तार कर मा0न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. उ0नि0 अभयनाथ सिंह यादव थाना बभनी जनपद सोनभद्र ।
2. हे0का0 प्रदीप कुमार सिंह थाना बभनी जनपद सोनभद्र ।
3. का0 शिवम सिंह थाना बभनी जनपद सोनभद्र ।