संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0 एन0 सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में आयोजित समारोहों/कार्यक्रमों के विवरण के बारे में अवगत कराया है कि 13 से 15 अगस्त रात्रि तक सरकारी भवनों व सरकारी भवनों/इमारतों/स्वतन्त्रता से जुडे स्थलों/शहीद उद्यान परासी दूबे को प्रकाशमान किया गया है, उन्होंने बताया कि 15 अगस्त, 2023 को जनपद एवं तहसील स्तर पर जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में रूट निर्धारित करते हुए प्रभात फेरी निकाली जायेगी तथा सम्बन्धित थानाध्यक्ष को भी सूचना उपलब्ध करायी जायेगी, अधिशासी अधिकारी द्वारा मार्ग को ठीक कराया जायेगा, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा एम्बुलेंस की व्यवस्था की जायेगी। सुबह 07.00 बजे क्रास कन्ट्री रेस तियरा स्टेडियम, राबर्ट्सगंज में आयोजित की जायेगी, जिसके मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सदर होंगेे जो हरी झण्डी दिखाकर क्रास कन्ट्री रेस का शुभारम्भ करेंगे, क्रास कन्ट्री के प्रतिभागियों को उप जिलाधिकारी सदर द्वारा पुस्कृत भी किया जायेगा, सुबह 08.00 बजे समस्त सरकारी व गै़र सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान होंगेें, जिसके संयोजक सभी कार्यालयाध्यक्ष होंगे, जिलाधिकारी द्वारा सुबह 08.00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया जायेगा, पूर्वान्ह 10.35 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं दिवंगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की पत्नियों को सम्मानित किया जायेगा, तहसील राबर्ट्सगंज एवं घोरावल के दिवंगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की पत्नी को सम्बन्धित तहसील के उप जिलाधिकारी/तहसीलदार द्वारा सम्मानित किया जायेगा, जिसके संयोजक उपजिलाधिकारी/तहसीलदार सदर/घोरावल, प्रभारी अधिकारी सं0क0 सोनभद्र-(कोआर्डिनेटर)/खान अधिकारी सोनभद्र होेंगें, पूर्वान्ह 10.15 बजे जिले के सभी शिक्षण संस्थाओं पर ध्वजारोहण तत्पश्चात् सभी विद्यालयों पर वृक्षारोपण किया जायेगा एवं बच्चे पौध रोपण करेंगे, वृक्षारोपण उपरान्त विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में डि-बेट खेलकूद कार्यक्रम,विकलांगों छात्रों के लिए विशेष खेलकूद का आयोजन, स्कूल चलों अभियान एवं स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन में पूर्वाचल व जनपद सोनभद्र के सेनानियों का योगदान के सम्बन्ध में जानकारी, समसामयिक विषयों पर गोष्ठी, जिसके संयोजक सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक होंगे। जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में जिलाधिकारी द्वारा एवं सभी कार्यालयों एवं स्कूलों व अन्य कार्यालयों पर वृक्षारोपण सम्बन्धित प्रभारियों द्वारा किया जायेगा, जिसके संयोजक प्रभारी अधिकारी, नजारत/प्रभागीय वनाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक,/ जिला विद्यालय निरीक्षक/ बीएसए, समस्त प्रधानाचार्य तथा कार्यालयाध्यक्ष होंगे। मध्यान्ह 12.00 बजे देश भक्ति गीतों का सांस्कृतिक कार्यक्रम राजकीय बालिका इण्टर कालेज राबटर्सगंज में होगा, जिसके संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र होंगे। अपरान्ह 01.30 बजे जिले के समस्त स्थानीय निकाय मलिन बस्ती (चारोें तहसील में) स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी से विवरण प्राप्त कर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा आयोजन किया जाना, अपरान्ह 02.00 बजे जिला अस्पताल के रोगियों में जिलाधिकारी द्वारा फल वितरण किया जायेगा, जिसके संयोजक सीएमएस, सीएमओ, व्यापार मण्डल राबर्ट्सगंज के पदाधिकारी होंगें। जिले के सभी आश्रम पद्धति विद्यालयों व कस्तूरबां गांधी बालिका विद्यालयों में सास्कृतिक कार्यक्रम जहां किये जायेंगे वहीं विद्यार्थियों को फल एवं मिष्ठान की व्यवस्था होगी, जिसके संयोजक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/प्रधानाध्यापक, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय/कस्तूरबा विद्यालय/जिला समाज कल्याण अधिकारी होंगें। ध्वजारोहण के पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रम समस्त राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय एवं कस्तुरबा गाॅधी विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ विशेष भोजन जिसके संयोजक समाज कल्याण अधिकारी, उपजिलाधिकारी राबर्ट्सगंज/सचिव मण्डी समिति राबर्ट्सगंज होगे। इसी प्रकार से अपरान्ह् 03 बजे शहीद स्थल परासी दूबे पर स्वतन्त्रा संग्राम सेनानी अमर शहीद उद्यान पर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान, माल्र्यापण, वृक्षारोपण द्वारा किया जायेगा, जिसके संयोजक उप जिलाधिकारी सदर, खान अधिकारी, विजय शंकर चतुर्वेदी, चन्द्रकान्त शर्मा एडवोकेट, जिला उद्यान अधिकारी/तहसीलदार राबर्ट्सगंज होंगें, 15 अगस्त को शाम 06.30 बजे स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान एवं राष्ट्रीय एकीकरण साम्प्रदायिक सौहार्द, आदि पर गोष्ठी तथा कवि सम्मेलन का आयोजन स्वामी विवेकानन्द प्रेक्षागृह में किया जायेगा, जिसके संयोजक जिला सूचना अधिकारी/उप जिलाधिकारी सदर, उप पुलिस अधीक्षक, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, जिला पूर्ति अधिकारी, डिप्टी आर0एम0ओ0/ ए0आर0टी0ओ0, खान अधिकारी व जगदीश पंथी आदि होंगें। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने जिले के जन प्रतिनिधियों, प्रबुद्ध नागरिकों, मीडिया के पदाधिकारियों, स्वयं सेवी संगठनों के साथ ही जनपद वासियों से अपील किया है कि वे स्वतन्त्रता दिवस को पूर्ण सम्मान, गरिमा व भव्यता के साथ मनायें।