संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
बोल बम के जय घोष से गूंजयमान हुआ पूरा कस्बा।
म्योरपुर /सोनभद्र। म्योरपुर स्थानीय कस्बा सहित पड़री, परनी,हरहोरी, देवरी, बलियारी, रासपहरी आदि गाँव से रविवार को करीब 150 कवरियो का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना हुआ जत्था हवाई पट्टी मोड़ से शुरू हुआ सभी कवरिया बधुओ ने दिहवार बाबा का आशीर्वाद ले गाँव के शिवालययों का दर्शन कर हनुमान मंदिर पहुंच बजरंग बलि का आर्शीवाद ले पुरे कावरिया पैदल सोनेश्वर महादेव मंदिर पहुंच बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद ले अपने अपने साधन से सभी कवरियो का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना हुआ बाबाधाम जाने वाले पंकज बम, श्यामू, बम,आशिषेक बम, अजित बम,अमित बम, जीतेन्द्र बम, सुनील बम, ने बताया की कल सुबह हम सभी कवरिया सुल्तानगंज पहुंच सोमवारी जल उठा लगभग सौ किलोमीटर का कठिन पैदल मार्ग प्रारम्भ कर तीन दिनों मे रास्ता तय कर बाबाधाम पहुंच भोले नाथो के जलार्पण कर बाबा बासुकीनाथ का भी दर्शन कर बाबा विश्वनाथ को वाराणसी मे जा जल अर्पण कर पुनः अपने घर को वापस आएंगे इस दौरान गाँव मे जगह जगह कवरिया बम लोगो के लिए गाँव के सम्भरांत ब्यक्तियो द्वारा जगह जगह जल पान का ब्योस्था किया गया था इस दौरान संजय बीडीसी, विकास आग्रहरी,अशोक, ग्राम प्रधान संगीता गणेश जायसवाल, अमित रावत, अशोक कुमार,आदि ग्रामीण मौजूद रहे