संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
चोपन सोनभद्र। सिंदुरिया ग्राम में आदित्य नारायण पांडेय के निवास स्थान पर श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। 7 से 13 जुलाई तक चलने वाले श्रीमद भागवत कथा से पूर्व शनिवार की सुबह 11 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमे सैकड़ों की संख्या में भक्त बाबा सोमनाथ मंदिर पर डीजे के साथ पैदल ही भ्रमण करते हुए महिलाएं अपने सिर पर कलश रखकर कलशयात्रा में शमिल हुई। कलशयात्रा आदित्य नारायण पांडेय के निवास से शुरू होकर सिंदुरिया, महलपुर व गोठानी होकर बाबा शोभनाथ के द्वार पहुंची। जहां पर पवित्र सोन नदी से कलश में जल लेकर वापस 3 बजे निवास स्थान पर शोभायात्रा पहुंची। श्री भागवत कथा का ज्ञान कथा व्यास पूजनीय पूज्य आचार्य कौशलेंद्र दास शांडिल्य जी महाराज श्री धाम वृंदावन के द्वारा दिया जाएगा और उनके द्वारा ही श्रीमद भागवत कथा में प्रवचन किया जाएगा। वही यज्ञ की प्रक्रिया यज्ञाचार्य पंडित नीरज मिश्रा के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। भागवत गीता में कहा गया है भगवान की भक्ति मन् के हृदय में बसे, भगवान का सत्संग यदि मनुष्य करें तो मनुष्य का अवश्य कल्याण होता। जो भगवान की कथा श्रवण करेगा। उसके यहां सदैव धन संतान सुख की प्राप्ति होगी और सदैव उसका परिवार प्रसन्न रहेगा। श्रीमद भागवत कथा का आयोजकर्ता आदित्य नारायण पांडेय ने भक्तों से श्रीमद भागवत कथा में शामिल होकर पुण्य की भागी बनने के लिए सहभागिता करने का विनम्र आग्रह किया है और बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति प्रार्थनीय है।