संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। डाला पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित एसएसएस होटल के सामने खड़ी बाइक को बड़ी सफाई से चोरों ने उठाते हुए चलते बने, क्षेत्र में बना दहंशत का माहौल मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को लगभग डेढ़ बजे डाला पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित SSS होटल में बालिका शिक्षा ऐसोसिएशन द्वारा एक मीटिंग आयोजित किया गया था वही ऐसोसिएशन के कार्यकर्ता मुकेश कुमार निवासी घिवही विंढमगंज ने बाइक को होटल के सामने खड़े कर दिए जहां पहले से लगभग 25 से 30 बाईक खड़ी थी वह मीटिंग हाल में चला गया जिसके उपरांत चोरों ने मौका देखकर बाइक चोरी कर फरार हो गए। इसकी सूचना डाला पुलिस चौकी की दी गई सूचना के आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस ने छानबीन में सीसी फुटेज का जांच करते हुए पाया कि एक व्यक्ति मुंह बांधे हुए उक्त स्थान की फेरे लगा रहा था और अचानक आकर बाइक पर बैठा और चाबी लगाकर बाइक चालू कर बड़ी ही सफाई से बाइक लेकर फरार हो गया वहीं डाला पुलिस अग्रीम कारवाई में जुटी रही।
वहीं पीड़ित मुकेश कुमार के अनुसार मीटिंग के समाप्त होने पर वापस मिटीग हाल से घर जाने हेतु बाहर निकला और स्थित देख भवचक् रहा गया उसकी बाइक वहां नहीं है पीड़ित मुकेश इस घटना को लेकर अपने सभी साथियों से अवगत कराया जहां पर जांच में होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चला की चोर द्वारा बाइक उड़ा ले गया। जिसकी सूचना डाला पुलिस को दी गयी। लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि दिन दहाड़े ही चोरों द्वारा ऐसे घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं तो रात में क्या होगा पुलिस इतना निरंकुश कैसे हो सकतीं हैं यह सवाल लोगों के दिमाग में बना हुआ है चर्चाओं में यह भी है कि चोर भी बड़े कमाल है नवागत डाला चौकी इंचार्ज को अपनी मौजूदगी दिखाते हुए सलामी की दस्तक दी। साहब हम भी है सलाम स्वीकार करें।