Last Updated:
Kho Kho World Cup: भारत की महिला और पुरुष दोनों टीमों ने खो खो विश्व कप में जीत से शुरुआत की है.
नई दिल्ली. भारत की महिला और पुरुष दोनों टीमों ने खो खो विश्व कप में जीत से शुरुआत की है. भारत की पुरुष टीम ने मंगलवार को ब्राजील को 64-34 से हराकर नॉकआउट चरण की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए. इससे पहले भारतीय महिला टीम ने दक्षिण कोरिया को 175-18 से हराया.
भारतीय पुरुष टीम ने इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में दर्शकों के अपार समर्थन के बीच अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन किया. ब्राजील ने अपने आक्रमण में अच्छी शुरुआत की और 16 अंक अपने नाम किए, लेकिन भारत ने मजबूत वापसी की. भारत ने ‘ड्रीम रन’ के दौरान दो अंक अर्जित किए. भारत ने दूसरे टर्न में अच्छा प्रदर्शन किया तथा रोकेसन सिंह, पबनी सबर और आदित्य गणपुले के अच्छे खेल के दम पर अपने अंकों की संख्या 36 पर पहुंचाई.
इससे पहले भारतीय महिला टीम ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ पूरा दबदबा बनाने हुए 175-18 से शानदार जीत हासिल की. भारतीय टीम के ‘ड्रीम रन’ और रक्षात्मक रणनीति का कोरिया के पास कोई जवाब नहीं था. चैत्रा बी, मीरू और कप्तान प्रियंका इंगले ने लगातार ‘ड्रीम रन’ के साथ भारत के लिए माहौल तैयार किया, जिससे टीम के शुरुआती दोनों बैच ने एक-एक अंक हासिल किए. इस रणनीतिक शुरुआत ने टीम को कोरिया के 10 टच-प्वाइंट के असर को कम करने में मदद की.
नसरीन शेख, प्रियंका और रेशमा राठौड़ की भारतीय तिकड़ी ने इसके बाद शानदार आक्रामक खेल से कोरिया को 90 सेकंड में ऑल आउट कर दिया. टीम ने इसके 18 सेकंड के बाद कोरिया को दूसरी बार ऑल आउट कर मैच में 22 अंक की बढ़त कायम कर ली. रेशमा ने छह टच-प्वाइंट जुटाये जबकि मीनू ने ‘डाइव्स’ से 12 अंक बनाए. शुरुआती दो टर्न (14 मिनट) के बाद भारतीय टीम ने 94-10 की बढ़त के साथ मैच को कोरिया की पकड़ से लगभग दूर कर दिया. टीम ने तीसरे और चौथे टर्न में भी इस गति को बनाए रखा.
Delhi,Delhi,Delhi
January 15, 2025, 00:00 IST