संवाददाता। राजेन्द्र मानव।
सोनभद्र। जनपद के घोरावल तहसील सभागार में शनिवार को एसडीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। घोरावल तहसील सभागार में जुलाई माह के पहले शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सुबह दस बजे से दोपहर बाद तक किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम घोरावल राजेश कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर कुल 162 फरियादियों ने शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई। मौके पर पांच शिकायती पत्रों का निस्तारण कराया गया व पांच टीमें गठित कर निस्तारण हेतु गांव में भेजा गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सबसे अधिक मामले राजस्व व जमीन विवाद से सम्बंधित था। भैंसवार गांव के दर्जनों किसानों ने चकबंदी विभाग के अधिकारियो कर्मचारियों द्वारा गांव में पीएसी व पुलिस बल के साथ गलत ढंग से भूमि की मापी कराए जाने की शिकायती प्रार्थनापत्र दिया। किसानों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम को बताया कि चकबंदी विभाग द्वारा गलत ढंग से भूमि मापी कराए जाने पर गांव के सैकड़ों किसानों में आक्रोश व्याप्त है। इस पर एसडीएम ने जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर तहसीलदार विदित तिवारी, खंड विकास अधिकारी गुरु चरण श्रीवास्तव पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय,एस एच ओ कमलेश पाल सहित तहसील स्तरीय अधिकारी, राजस्वकर्मी, लेखपाल व राजस्व निरीक्षक मौजूद थे।