संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण ने अवगत कराया है कि सुरेन्द्र मोहन पाण्डेय पुत्र प्रेम मोहन पाण्डेय, सफाईकर्मी राजस्व ग्राम पनारी, छाप पंचायत-पनारी, विकास खण्ड-चोपन के विरुद्ध कई आरोपों में अनुशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित है, के मद्देनजर तत्कालिक प्रभाव से निलम्बित किया जाता है। उन्होंने बताया कि उप जिलाधिकारी, ओबरा की आख्या के अनुसार ग्राम प्रधान पनारी द्वारा बयान किया गया कि इनके पेरोल पर मेरे (ग्राम प्रधान) द्वारा हस्ताहार नहीं किया गया है तथा जब भी इनको साफ-सफाई के लिये कहा जाता है, तो इनके द्वारा उत्तर दिया जाता है कि साफ-सफाई का कार्य मेरा नहीं है। उन्होंने बताया कि सुरेन्द्र मोहन पाण्डेय के द्वारा तैनाती के ग्राम में साफ-सफाई का कार्य न करना, पदीय दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता बरतना तथा आदेशों/निर्देशों की अवहेलना किया जाता है। निलम्बन अवधि में सुरेन्द्र मोहन पाण्डेय पुत्र प्रेम मोहन पाण्डेय, निलम्बित सफाईकर्मी की विकास खण्ड-चोपन से सम्बद्ध किया जाता है तथा इनके निलम्बन प्रकरण में सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी (प्राविधिक), सोनमद्र को जांच अधिकारी नामित किया जाता है। नामित जाँच अधिकारी द्वारा निलम्बित कर्मचारी को नियमानुसार आरोप पत्र जारी करते हुये जाँच की कार्यवाही एक पक्ष के भीतर पूर्ण कर जाँच आख्या प्रस्तुत करेंगे।