संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
चोपन। थाना क्षेत्र के सलखन इलाके में वाराणसी- शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर हुए भयंकर हादसे में 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक इलाज़ के बाद चोपन सीएचसी सेंटर से जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए रेफर कर दिया गया। एमपी बैढ़न से कार में 4 लोग सवार होकर रिश्तेदारी में जौनपुर के लिए निकले थे। सलखन पहुंचते ही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में ट्रक से जा टकराई। तेज़ गति होने की वजह से ट्रक से टकराकर कार के परखच्चे उड़ गए। जिसमे सवार तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए, जबकि 6 साल के बच्चे को एक भी खरोंच तक नहीं आई। हालांकि बच्चा डरा समा होकर लगातार रोता रहा। स्थानीय लोगों ने घायलों को कार से निकाल कर सीएचसी चोपन पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर अमन ने प्राथमिक इलाज़ कर घायल शिवम सोनी (35) पुत्र लालचन्द सोनी, आशिष सोनी (35) पुत्र राजेश सोनी और प्रमोद सोनी (18) पुत्र अन्जनी सोनी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। आशीष सोनी को जिला अस्पताल से बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए भेज दिया गया है।