संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
ओबरा सोनभद्र। अभाविप सोनभद्र विभाग सहसंयोजक सौरभ सिंह पंकज को नवीन दायित्व मिलने पर ओबरा नगर के कार्यकर्ताओं ने पुरे उल्लास एवं गर्म जोशी के साथ उत्साह मनाया गया अखिल भारतीय विद्यार्थी चंदौली जिले में आयोजित चार दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग मे क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही व प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष की उपस्थिति में प्रांत उपाध्यक्ष डॉ विकास कुमार ने उनके नाम की घोषणा की जिससे कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल रहा,ओबरा आगमन पर ओबरा नगर के कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथ माल्यार्पण और नगर भ्रमण कर भव्य स्वागत किया स्वागत के दौरान सभी ने मिष्ठान खिलाकर बधाइयां दी इस दौरान नवीन दायित्व मिलने पर सौरभ सिंह पंकज ने आभार व्यक्त करते हुए कहा संगठन के शीर्ष नेतृत्व को आभार प्रकट करता हूं. मैं अपने देवतुल्य कार्यकर्ताओं को यह व्यक्त नहीं कर सकता कि मैं आपकी सहानुभूति और समर्थन के लिए कितना आभारी हूँ। आपके दयालु शब्दों और उपस्थिति ने मुझे उस समय आराम और सांत्वना प्रदान की है जब मुझे इसकी सबसे अधिक आवश्यकता थी। मैं इस सुखद पल की घड़ी में आपकी सहानुभूति और समझ के लिए बहुत आभारी हूँ। महाविद्यालय चौराहे पर कार्यक्रम का समापन किया गया इस दौरान तहसील सह संयोजक शिखर सोनी, आयाम गतिविधि जिला संयोजक अनिकेत सिंह, पूर्व विभाग सहसंयोजक पवित्र जायसवाल, पूर्व कार्यकर्ता अतुल शुक्ला, अंकेश अग्रहरि, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनमोल सेठ, पुनीत राय, कृष्णा पसवान, सूरज पासवान, श्याम गिरी, कार्तिकेय केसरी, सत्यम सिंह, हर्ष रंजन, अरविंद, पीयूष गौड़, कार्तिकेय जौहरी, नील प्रताप सिंह, ओजस, रिशु मिश्रा, ऋषभ राज, सौरभ, छात्र नेता विनय अग्रहरि आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे |