संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
दुद्धी। एम्बुलेंस कर्मी को मरीज ने नही दिया पैसा तो हॉस्पिटल के सड़क पर ही उतार दिया। विंढमगंज थाना क्षेत्र के डुमरा गांव निवासी आनंद कुमार कुशवाहा पुत्र सरजू कुशवाहा को मंगलवार दोपहर में तवियत खराब हो गई। लूज मोशन से शरीर के भीतर कमजोर होने की वजह से अस्वस्थ हालात में अपने बेटे के साथ डायल 108 से दुद्धी सीएचसी पहुँचा। एम्बुलेंस से हॉस्पिटल के भीतर जाने के पहले एम्बुलेंस कर्मी राकेश द्वारा 600 रुपये की मांग की गई। मरीज द्वारा रुपये नही देने पर हॉस्पिटल के कालोनी परिसर के सड़क पर ही उतार दिया। जिसके बाद मरीज आनंद कुमार कुशवाहा ने सड़क पर लेटे हुए स्थिति में ही हंगामा खड़ा कर दिया। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ इक्कठा होने लगी। अस्पताल में भीड़ को देखते हुए केंद्र अधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी ने मरीज को सड़क पर देखते ही एम्बुलेंस कर्मी राकेश के ऊपर भड़क उठे। डॉ आलम ने मरीज को स्ट्रेचर से हॉस्पिटल में भर्ती कर उपचार करना शुरू कर दिया। डॉ शाह आलम अंसारी ने बताया कि एम्बुलेंस कर्मी की लापरवाही है। हॉस्पिटल में एडमिट न कराकर सड़क उतारना गलत है। एम्बुलेंस कर्मी के विरुद्ध कार्यवाही के लिए सम्बंधित अधिकारियों से बात किया जाएगा।