संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 16.06.2024 को जनपद में आगामी त्यौहार ईद उल अजहा बकरीद को सकुशल संपन्न कराये जाने एवं जनपद में चाक-चौबन्द सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था हेतु जनपद सोनभद्र के क्षेत्राधिकारी घोरावल राहुल पाण्डेय द्वारा थाना करमा क्षेत्रान्तर्गत पर्याप्त पुलिस बल के साथ एरिया डोमिनेशन किया गया ।एरिया डोमिनेशन के दौरान प्रमुख मार्गो, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई। एरिया डॉमिनेशन के दौरान आम जन को आश्वस्त कराया जा रहा है कि जनपद सोनभद्र पुलिस शांति,सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।