संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
15 जून को प्रातः 6 बजे जिला स्तर, तहसील स्तर, ब्लाक स्तर पर होगा योग सप्ताह दिवस का होगा वृहद रूप में शुभारम्भ।
21 जून को 10वॉ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का जनपद स्तर पर विशिष्ट स्टेडियम तियरा में होगा वृहद आयोजन।
सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 15 से 21 जून तक योग सप्ताह एवं 21 जून को 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार ने बताया कि शासन के निर्देशों के तहत योग सप्ताह (15 जून से 21 जून तक प्रातः 6 बजे से प्रातः 7 बजे तक) एवं एवं अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून को) जनपद स्तर पर पर आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि 15 जून को प्रातः 6 बजे जनपद स्तर, तहसील स्तर, ब्लाक स्तर पर योग सप्ताह दिवस का वृहद शुभारम्भ किया जायेगा। उन्होने यह भी बताया कि दिनांक 15 जून से 21 जून तक समस्त आयुष चिकित्सालय, समस्त आयुष हेल्थ वेलनेस सेन्टर/योग वेलनेस सेन्टर, वृद्धा आश्रम में प्रतिदिन योगाभ्यास किया जायेगा। जनपद स्तर पर 21 जून को 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशिष्ट स्टेडियम तियरा में वृहद योगाभ्यास का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रेरणा से योग को जन-जन के आरोग्य का माध्यम बनाये जाने के उद्देश्य से 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाता है। इस योग दिवस के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगणो आमंत्रित किया जाये और आमजन मानस को प्रेरित करें कि योग सप्ताह के दौरान अधिक से अधिक लोग योगाभ्यास करें, उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर विशिष्ट स्टेडियम तियरा में 21 जून को आयोजित होने वाले दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के दौरान जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, समाजसेवियों, व्यापारियों व अन्य सम्भ्रान्त लोगों आमंत्रित किया जाये जिससे अधिक से अधिक संख्या में लोग योगाभ्यास कर सके। अमृत सरोवरों, पंचायत भवनों व स्कूलों में भी योगाभ्यास कराया जाये। उन्होने कहा कि योग संस्था के मास्टर ट्रेनरों का भी सहयोग लिया जाये जिससे लोगों को अच्छे से योगाभ्यास कराया जा सके। बैठक में जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चैहान, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी राजेश कुमार यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार, होमियोपैथिक अधिकारी डाॅ0 सूर्य प्रकाश मणी त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।