संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
चोपन। आदर्श नगर पंचायत चोपन में मनमानी चरम पर हैं कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं जनता की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा हैं कई बार पूर्व में पानी की समस्या की शिकायत चोपन चेयरमैन को किया गया हैं लेकिन कोई जनता की सुनने वाला नहीं हैं लगातार पानी की समस्या बनी हैं इस गर्मी में हाहाकार मचा हैं नगर पंचायत के कुछ कर्मचारी बेलगाम हो गए हैं पानी की सप्लाई नहीं हो रहा है कर्मचारी सो जा रहें हैं जिस वजह से पानी टंकी में नहीं भरा पाता हैं यह हमेशा का हाल हैं कई जगह पाईप की खराबी व अन्य समस्या की वजह से घरों में पानी भी नहीं आता कई बार सूचना देने पर भी पानी टैंकर से नहीं आता हैं तो जनता पानी सही से नहीं भर पाती ऊपर तक कमरों में पानी लेकर जाने में लोगों को समस्या होता हैं अगर सप्लाई समय से आये तो घरों में सबके पानी होगा कोई समस्या नहीं होगा। धरना पर बैठी सावित्री देवी की हालत अचानक बिगड़ी गई चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन में भर्ती कराया गया है जहा उनका उपचार जारी।सावित्री देवी ने कहा स्थाई समस्या जब तक लिखित आदेश नहीं मिलेगा धरना जारी रहेगा ।अभी तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने मामले में जानकारी लेना भी उचित नहीं समझा।धरना पर मौके पर रीता देवी,निशा देवी,मंजू देवी, शालिनी,फूलझरिया, रजवी, हलिमा, कृष्णति, परमिला देवी, सविता देवी,अन्य दर्जनों महिलायें उपस्थित रही।