संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। दिनांक 13.06.2024 को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में अवैध खनन / परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत खनन निरीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा अवैध तरीके से डोलो स्टोन गिट्टी लोड़ कर ओवरलोड परिवहन किये जाने की सूचना पर UP64AT7061 हाईवा द्वारा अवैध तरीके से डोलो स्टोन गिट्टी लोड़ कर ओवरलोड परिवहन किये जाने की सूचना पर खनन विभाग द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन सं0 UP64AT7061 हाईवा को बिना जाँच कराये लोढी खनन बैरियर से भागने पर पकडा गया, पकडे गये वाहन UP64AT7061 हाईवा का चालक रितेश कुमार पटेल पुत्र मुन्नालाल पटेल निवासी गैंगवार (बभनौली) थाना रा0गंज सोनभद्र द्वारा वाहन स्वामी वं क्रशर प्लान्ट स्वामी की सहायता से बगैर परमिट के 30.59 घन मीटर गिट्टी चोरी कर राजस्व की क्षति करना पाया गया जिसके सम्बन्ध मे खान निरीक्षक मनोज कुमार द्वारा दी गयी तहरीर पर मु0अ0सं0 422/24 धारा 379,411,186 भादवि व 3(1)/58/72(6) उ0प्र0 उप खनिज नियमावली , 4/21 खान व खनिज अधिनीयम व 3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनीयम 1984 बनाम 1. वाहन ट्रक सख्या UP64AT7061 का चालक रितेश कुमार पटेल पुत्र मुन्नालाल पटेल निवासी गैंगवार (बभनौली) थाना रा0गंज सोनभद्र 2. वाहन ट्रक सख्या UP64AT7061 का स्वामी नाम पता अज्ञात 3. अज्ञात क्रशर प्लान्ट का स्वामी नाम पता अज्ञात पंजीकृत कर थाना रा0गंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त वाहन चालक को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है तथा अन्य अभियुक्तगण की तलाश जारी है ।
*गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक/समय-*
दिनांक 14.06.2024 समय 05.10 बजे स्थान थाना रा0गंज सोनभद्र ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1. रितेश कुमार पटेल पुत्र मुन्नालाल पटेल निवासी गैंगवार (बभनौली) थाना रा0गंज सोनभद्र (वाहन ट्रक सख्या UP64AT7061 का चालक )
*वाँछित अभियुक्तगणः-*
1- वाहन सं0 युपी 64 ए0टी0 7061 के स्वामी नाम पता अज्ञात 2. अज्ञात क्रशर प्लान्ट का स्वामी नाम पता अज्ञात ।
*बरामदगी का विवरणः-*
1. एक अदद ट्रक वाहन संख्या UP 64 ए0टी0 7061 मय 30.59 घन मीटर चोरी की गिट्टी लदी हुई ।
*गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीमः-*
1. उ0नि0 राजेश कुमार यादव थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र मय हमराह
।