संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के वीरकला मंदहा गांव में एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को दोपहर बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मर्चरी भेज दिया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद में फांसी लगाने का मामला प्रतीत हो रहा है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह वीरकला गांव निवासी प्रियंका (24) पत्नी रमेश पाल का शव उसके कच्चे घर में बड़ेर से लटका हुआ देखा गया। परिजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह जब घर के लोग उठे तो घर के एक कमरे में प्रियंका का शव साड़ी के फंदे के सहारे खपरैल की छत मे लगे बड़ेर से लटक रहा था। पति रमेश ने बताया कि घटना के वक्त वह ओसार मे सोया था। माँ आंगन में सोई थी तथा पिता घर के बाहर चारपाई पर सोए हुए थे जहाँ कि बकरी भेड़ बंधे थे घटना की जानकारी होते ही घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मी शुक्ला भी पहुंच गए परिजन रोते बिलखते रहे। उसकी 13 माह की एक लड़की है। ग्राम प्रधान व परिजनों के सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल अपने लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में छानबीन की और परिजनों से पूछ ताछ किया। शव को उतरवा कर एसएचओ कमलेश पाल ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए दोपहर बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मर्चरी भेज दिया। बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
मृतका का मायका मीरजापुर जनपद के मड़िहान थाना अंतर्गत खोराडीह के चंदनपुर गांव में है। वर्ष 2021 में उसकी शादी रमेश पाल के साथ हुई थी। उसे एक साल की एक पुत्री है।