संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र।आज उ प्र उधोग व्यापार मण्डल सोनभद्र ने प्रदेश अध्यक्ष मुकुन्द मिश्रा के निर्देश पर सदर विधायक भुपेश चौबे जिला अधिकारी सोनभद्र को मुख्य मंत्री जी के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि कि पानमसाला व तम्बाकू की अलग अलग बिक्री करने की अधिसूचना आयुक्त खाध सुरक्षा औषधि प्रशासन ने 7 मई 2024 को जारी की जिसके अनुसार उतर प्रदेश में अब एक ही दुकान से पानमसाला और तम्बाकू की एक साथ बिक्री पर रोक लगा दी गई है यह आदेश पूर्ण रूप से अव्हावरिक है क्यो की पानमसाला और तम्बाकू का व्यवसाय हर गली नुक्कड़ चौक चौराहो ग्रामीण क्षेत्रों में होता है इस व्यवसाय में अधिकतर गरीब वर्ग के व्यापारी करते हैं और अपना अपने परिवार का भरण पोषण करते है जिनकी संख्या केवल उ प्र में ही लाखो में है उनके लिए पानमसाला व तम्बाकू की दुकान अलग अलग करना संभव ही नहीं है इस नियम से छोटे छोटे दुकानदारो का उत्पीड़न शोषण होगा भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा उ प्र उधोग व्यापार मण्डल यह माग करता है कि उ प्र में या तो पानमसाला तम्बाकू की बिक्री पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाए अन्यथा इस आदेश को संज्ञान में लेते हुये निरस्त्रीकरण किया जाए जिससे व्यापारियों को व्यापार करने में मदद मिले और अनावश्यक उत्पीड़न का सामना न करना पड़े ज्ञापन देने के दौरान बरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संदीप सिहं चन्देल जिला महामंत्री राजेश बंसल जिला उपाध्यक्ष प्रकाश केशरी जिला संगठन मंत्री राजेश सोनी युवा जिला अध्यक्ष रमेश जायसवाल जिला कोषाध्यक्ष अजीत जायसवाल नगर अध्यक्ष आनन्द जायसवाल किराना अध्यक्ष श्याम लाल केशरी युवा नगर अध्यक्ष संदीप केशरी आई टी सेल अध्यक्ष अजय केशरी जिला उपाध्यक्ष मुकेश जायसवाल फल सब्जी मण्डी अध्यक्ष श्याम बाबु आदि व्यापारी गण उपस्थिति थे